एक बार मोदी, राहुल और केजरीवाल शिप में बैठ के
जा रहे थे, अचानक एक जिन्न आया और बोला तुम
लोग एक एक चीज समुद्र में फेंको अगर मैंने ढूढ़
लिया तो तुमको मार दूँगा, नहीं तो तुम्हारा गुलाम
बन जाऊँगा ।
राहुल बाबा ने सुई फेंकी जिन्न ने 2 मिनट में ढूॅढ़
लिया और पप्पू को खलास कर दिया।
केजरीवाल ने अपना एक बाल तोडकर फेंका जिन्न ने
उसे भी ढूढ़ लिया और केजरीवाल भी ख़तम।
मोदी ने भी कुछ फेंका जिन्न ने 30 मिनट ढूॅढा,
बहुत ढूढा पर कुछ न मिला।
जिन्न ने कहा मेरे बाप मैं आपका गुलाम,
फेका क्या था।
मोदी बोले - बेटे मैं तेरा बाप हूँ
"डिस्प्रिन " की गोली फेंकी थी ,
तेरे जैसे 10 भी मिलकर नहीं ढूढ़ पायेंगे ।
अब चल दिल्ली बहुत काम करना है देश का ।।
Code ads
Wednesday, December 3, 2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment