आगे सफर था और पीछे हमसफर था....
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हम सफर छूट
जाता...
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत
थी..
ए दिल तू ही बता...उस वक्त मैं कहाँ जाता...
मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हम सफर
भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर
जाते....
यूँ समँझ लो....
प्यास लगी थी गजब की...मगर पानी मे जहर
था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर
जाते. —
Code ads
Saturday, July 25, 2015
Wednesday, July 8, 2015
एक बार एक अजनबी किसी के घर गया।
वह अंदर
गया और मेहमान कक्ष मे बैठ गया।
वह खाली हाथ
आया था तो उसने सोचा कि कुछ उपहार
देना अच्छा रहेगा।
तो
उसने वहा टंगी एक पेन्टिंग उतारी और जब घर
का मालिक
आया,
उसने पेन्टिंग देते हुए कहा, यह मै आपके लिए
लाया हुँ।
घर का मालिक, जिसे पता था कि यह मेरी
चीज
मुझे ही भेंट दे रहा है, सन्न रह गया !!!!!
अब आप ही बताएं कि क्या वह भेंट पा कर, जो
कि पहले
से ही उसका है, उस आदमी को खुश होना
चाहिए ??
मेरे ख्याल से नहीं....
लेकिन यही चीज हम भगवान के साथ भी करते
है।
हम
उन्हे रूपया, पैसा चढाते है और हर चीज जो
उनकी ही बनाई
है, उन्हें भेंट करते हैं!
लेकिन
मन मे भाव रखते है की ये चीज मै भगवान को दे
रहा हूँ!
और सोचते हैं कि ईश्वर खुश हो जाएगें।
मूर्ख है हम!
हम यह नहीं समझते कि उनको इन सब चीजो
कि जरुरत
नही।
अगर आप सच मे उन्हे कुछ देना चाहते हैं
तो अपनी श्रद्धा दीजिए,
उन्हे अपने हर एक श्वास मे याद
कीजिये और
विश्वास मानिए प्रभु जरुर खुश होगा !!
अजब हैरान हूँ भगवन
तुझे कैसे रिझाऊं मैं;
कोई वस्तु नहीं ऐसी
जिसे तुझ पर चढाऊं मैं ।
भगवान ने जवाब दिया :" संसार की हर वस्तु
तुझे मैनें दी है।
तेरे पास अपनी चीज सिर्फ तेरा अहंकार है,
जो मैनें नहीं दिया ।
उसी को तूं मेरे अर्पण कर दे। तेरा जीवन सफल
हो जाएगा
.
फिल्मी सितारों के असली नाम
___________________________
1.अशोक कुमार – कुमुदलाल गांगुली
2.किशोर कुमार – आभाष कुमार गांगुली
3.गुरुदत्त- वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोने
4.राजेश खन्ना – जतिन खन्ना
5.राजकपूर – रणवीर राज कपूर
6.अमिताभ बच्चन – इंकलाब श्रीवास्तव
7.रजनीकांत – शिवाजरॉव गायकवाड़
8.मिथुन चक्रवर्ती – गौरांग चक्रवर्ती
9.प्रीति जिन्टा – प्रीतम सिंह जिन्टा
10.महिमा चौधरी – रितु चौधरी
11.अजय देवगन – विशाल देवगन
12.सनी लियोनी – करनजीत कौर वोहरा
13.अक्षय कुमार – राजीव हरिओम भाटिया
14.रेखा – भानु रेखा गणेशन
15.सनी देओल – अजय सिंह देओल
16.जॉन अब्राहम – फरहान अब्राहम
17.बॉबी देओल – विजय सिंह देओल
18.ऋतिक रोशन – ऋतिक नागरथ
19.रणवीर सिंह – रणवीर भावनानी
20.जैकी श्रॉफ – जयकिशन काकू भाई
21.दिलीप कुमार – युशुफ खान
22.जितेन्द्र – रवि कपूर
23.मनोज कुमार – हरिकृष्ण गोस्वामी
24.ए आर रहमान – ए एस दिलीप कुमार
25.राजकुमार – कुलभूषण पंडित
26.संजीव कुमार – हरिभाई जरीवाल
27.सलमान खान – अब्दुल रशीद सलीम
28.सैफ अली खान – साजिद अली खान
29.मल्लिका सहरावत – रीमा लाम्बा
30.शिल्पा शेट्टी – अश्विनी शेट्टी
31.अजीत – हामिद अली खान
32.चिरंजीव – कोइन्डेला शिवशंकर वारा
प्रसाद
33.डैनी डेंग्जोपा- शेरिंग फित्सो डेंग्जोपा
34.देव आनंद – देवदत्त पिशोरीमल आनंद
35.जया प्रदा- ललिता रानी
36.जगदीप – सैयद जवाहर अली जाफरी
37.जॉनी वाकर – बदरुद्दीन जमालुद्दीन
काजी
38.मधुबाला – मुमताज जहाँ बेगम देहलवी
39.माला सिन्हा – अलदा सिन्हा
40.मीनाकुमारी – महजबीन अली बक्स
41.जॉनी लीवर – जनार्दन रॉव
42.कमल हासन – अलवारपेट्टई अन्दावर
43.कुमार गौरव – मनोज तुली
44.नाना पाटेकर – विश्वनाथ पाटेकर
45.नरगिस – फातिमा रशीद
46.नादिरा- फ्लोरेंस एजेकेई
47.रीना रॉय – सायरा खान
48.संजय खान- अब्बास खान
49.शम्मी कपूर – शमशेर राज कपूर
50.शशिकपूर – बलबीर राजकपूर
51.सुनील दत्त- बलराज दत्त
52.टुनटुन – उमादेवी खत्री
53.अजय राजू केएनजे - अजय कुमार कन्नोजिया