एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल
आया
कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए
तो
वो कैसा महसूस करेगा।
ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और
उसपे
लिखा ," अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह
सकती,मै उब
गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही
हु
हमेशा के लिए।"
उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने
का
टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के
लिए बेड
के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ
देर
की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ
लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,गीत
गाने
लगा,डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,इसी
दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन
लगाया
और कहा " आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद
मेरी
मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक
ही
नहीं थी,आज वो घर से हमेशा के लिए चली
गयी,अब
मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,मै आ रहा हु कपडे
बदल कर तुम्हारे पास,तुम तैयार हो के मेरे घर के
सामने
वाले पार्क में आ जाओ अभी"
कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी
आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते
हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी
जिसमे
लिखा था....
बेड के नीचे से पैर
दिख रहे है पागल पार्क के पास
वाले
हलवाई से समोसे ले के आ रहा हु तब तक चाय
बना ल
Code ads
Monday, August 24, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment